बहराइच। जनपद के विकास खण्ड पयागपुर अंतर्गत भूपगंज बाजार में देश में चल रही 21 दिवसीय लॉक डाऊन के चलते आज तीसरे दिन भी व्यापारी वर्ग द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लोग सोशल डिस्टेंस सर्कल के माध्यम से दूर दूर पंक्तिबद्ध होकर सामान ले रहे हैं।
पूरे क्षेत्र में लॉक डाऊन में पूरी तरीके से देश के प्रधानमंत्री जी आह्वान पर जनसहयोग मिल रहा है। इस व्यवस्था में थानाध्यक्ष पयागपुर के कुशल नेतृत्व में लोगों समय- समय पर लोगो को अनावश्यक घरों से न निकलने की अपील भी की जा रही है। उधर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिलने पर उनकी जाँच की जा रही है। कुल मिलाकर जनता का पूरा समर्थन लॉक डाऊन को मिल रहा है।