बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव, वीआईपी कनेक्शन से सत्ता के गलियारों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर है। वह 15 मार्च को लंदन में थीं और वहां से लौटने पर उन्होंने लखनऊ में एक वीआईपी पार्टी भी दी थी. बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह भी कनिका कपूर की पार्टी में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वह कल यानी गुरुवार को संसद भी आए थे. वे राष्ट्रपति से भी मिले हैं. सांसद दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. हालांकि उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।.


उधर, कोरोना संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के लखनऊ की हुई पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह केेेे मौजूद होने की भी खबर आ रही है।



बताया जा रहा है कि इस पार्टी में बड़े-बड़े वीआईपी अधिकारी व दर्जनों नेता मौजूद थे। सवाल यह उत्पन्न हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कोरोना वायरस से लड़ाई में जनता से भागीदारी निभाने की बात कर रहे हैं, वैसे में वीआईपी कल्चर का यह बड़ा कनेक्शन खतरनाक साबित हो सकता है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जहां बहस छिड़ गई है, वहीं टीवी चैनल पर इस मामले को जोर शोर से प्रचारित किया जा रहा है। वहीं, इस बड़े पार्टी के आयोजन और वीआईपी के शामिल होने पर राजनीतिक सत्ता के गलियारों में हंगामा मच गया है। इस पार्टी में शामिल सभी लोगों के बारे में जानकारी खंगाला जा रहा है।


सोशल मीडिया पर भी कनिका के संक्रमित होने की खबर वायरल हुई और यूजर्स का दावा है कि वे एयरपोर्ट पर बाथरूम में छुपकर कोरोना जांच से बच निकलीं। कनिका और उनके परिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।


 किंग जॉर्ज हॉस्पिटल से जो रिपोर्ट सामने आई है। उसमें 4 केस पॉजीटिव पाए गए हैं। चौथा नाम कनिका कपूर का है। लेकिन रिपोर्ट में उनके नाम के आगे उम्र 28 साल लिखी है, जबकि विकीपीडिया के अनुसार उनकी उम्र 41 साल है। वहीं जेंडर वाले कॉलम में उनके नाम के आगे M (मेल) लिखा है। सोशल मीडिया पर लोग कनिका को जमकर कोस रहे हैं और उन्हें जाहिल, गंवार बता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कई लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।


खबरों के अनुसार कनिका ने लंदन से लौटकर फैमिली और फ्रेंड्स को पार्टी दी थी, जिसमें करीब करीब 500 लोग शामिल हुए थे। कनिका की रिपोर्ट पॉजीटिव होने के बाद इन सभी के भी कोरोना से संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है। पार्टी में शामिल 300 या 500 लोगों का जहां-जहां कनेक्शन जुड़ा है वहां खतरा ज्यादा बढ़ गया है।