बेवर में तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने किया नगर में भ्रमण, लिया जायजा

मैनपुरी से राजनारायण सिंह चौहान की रिपोर्ट


-----------------------------------------------------------


बेवर/ मैनपुरी। भारत लॉकडाउन को लेकर जनपद मैनपुरी के जिला मुख्यालय सहित सभी थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का  बड़ा असर दिख रहा है। शहर, कस्बा सहित सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरी तरीके से लॉक डाउन हुआ बेवर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।


बेवर के बसस्टैंड से लेकर,  फर्रुखाबाद रोड, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी , इटावा रोड, ब्रह्मा मोहल्ला कुचलिया मोहल्ला, कोयला वाली गली सदर चौराहा  मठिया , गंदे नाले से लेकर  मोटा रोड नवीगंज   सहित सभी बाजार पूरी तरह, लॉक डाउन बड़ा असर देखने को मिल रहा है।



कोरोना को लेकर जनता में भय व जागरूकता दोनों दिखाई दे रहा है।  वहीं , बेवर से लेकर नवीगंज तक लोग अपने-अपने घरों के अन्दर ही मौजूद हैं। लॉकडाउन का पूरे तरीके से  जनता द्वारा पालन किया जा रहा है।


बेवर में तहसीलदार कमल कुमार ने थानाध्यक्ष जसवीर सिंह सिरोही वह आर एस गौतम दरोगा ने अपने समस्त स्टाफ के साथ नगर व गलियों में जाकर लोगों से अपील की कि घर से बाहर ना निकलें। जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले और जब भी घर से बाहर निकले तो मस्क का प्रयोग करें।


बेवर, तहसीलदार कमल कुमार व थाने की पुलिस  ने  हर मोहल्ला  हर गली का भ्रमण, कियाऔर  लॉक डाउन के चलते  तहसीलदार कमल कुमार ने  पैदल चलकर  लोगों की हाल चाल पूछा और पैदल चल कर  बेवर नगर का निरीक्षण किया।