भाकिसं ने गावों में विक्रेता निर्धारित सूची नजरअंदाज करने पर जताया विरोध

नोएडा। कोरोना वाइरस (कोविड-19) के दृष्टिगत आकस्मिक सेवाओं हेतु नौएडा के अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा फल व सब्ज़ी की डोर-टू-डोर उपलब्धता के लिए  विक्रेता निर्धारित सूची जारी की गई है, लेकिन उस सूची में 12000 की आबादी का गांव गढ़ी चौखंडी, बसई , 20000 की आबादी का गांव सोरखा सेक्टर 116 सेक्टर 122 अजनारा 121 आदि को नजरअंदाज कर दिया गया है।



भारतीय किसान संगठन ने सवाल खड़ा किया है कि क्या इस शहर में इन गांवों में और सेक्टरों में लोग नहीं रहते। भारतीय किसान संगठन इसका कड़ा विरोध करता है।


जिला अध्यक्ष परविंदर यादव ने कहा की शुक्रवार को सुबह अधिकारियों से मिलकर जिस सेक्टर व गांव और सोसाइटी में फल सब्जी विक्रेताओं को चयन नहीं हुआ है, वहां के लिए जल्द सूची जारी कराई जाएगी।