भारतीय रेल कभी युद्ध काल में भी नहीं रुकी, रेलवे के एक ट्वीट की गंभीरता को समझिए

नई दिल्ली। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 471 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक अब तक इस संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई है. भारतीय रेलवे ने भी एक ट्वीट कर भारतवासियों से इस गंभीर परिस्थिति को समझने की अपील की.



भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी. कृपया परिस्थितियों की गम्भीरता समझिए. घर में ही रहिये.'


कोरोना वायरस के चलते देश के 30 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 548 जिले लॉक कर दिए गए हैं. पंजाब के बाद महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया है. देर शाम चंडीगढ़ में, फिर रात में दिल्ली में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई. देर रात पुडुचेरी में भी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई. पुंडुचेरी ने तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया है.