बिहार में भी जारी हुआ 31 मार्च तक लॉकडाउन


पटना। कोरोना वायरस के कहर से देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। आज रविवार को कई राज्यों ने एक के बाद एक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। मुंबई, पुणे, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के 15 जिले, दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद बिहार सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बिहार सरकार ने इसे तत्काल लागू कर दिया है। जो कि 31 मार्च तक बिहार के सभी जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान सारी जरूरी सामान बिकते रहेंगे और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।


बिहार में कोरोना वायरस के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 16 मार्च को विधान सभा में घोषणा की थी कि अगर राज्य में किसी की कोरोना वायरस के चलते मौत होती है, तो उसे 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुमान्य सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस मौत पर शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है।



लॉकडाउन की घोषणा करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार आपके साथ है, मुझे उम्मीद है कि संकट की इस घड़ी में हम साथ मिलकर काम करेंगे। नीतीश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी अनावश्यक न जाएं, जहां तक हो घर में रहें। हम इस संकट का मुकाबला करने में कामयाब होंगे। वही डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि, केंद्र सरकार ने भी 75 जिलों में लाक डाउन किया है। बिहार सरकार ने पटना के लिए उड़ानें स्थगित करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के हर कदम को जनसमर्थन देकर हम कोरोना को हरा सकते हैं।