चौरसिया से रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, चौरसिया ने रिश्वत देने की जगह रंगे हाथों पकड़वा दिया
👌👌👌👌👌👌👌👌💐💐💐💐💐💐
मध्य प्रदेश के सागर में महिला एवं बाल विकास के केसली की प्रभारी परियोजना अधिकारी कृति मनीष जैन ने फरियादी हीरालाल चौरसिया से स्व सहायता समूह से बिल लगाने की एवज में ₹5000 की रिश्वत मांग रही थी।
चौरसिया ने अपनी विवेकता का परिचय देते हुए मध्य प्रदेश के सागर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव से इस बाबत शिकायत कर दी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने रिश्वत के मामले को संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की एक टीम बनाई। जैसे ही हीरालाल चौरसिया ने कृति मनीष जैन को ₹5000 की रिश्वत थमाई, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने प्रभारी परियोजना अधिकारी को दबोच लिया।
बता दें कि हीरालाल चौरसिया से स्वयं सहायता समूह से बिल लगाने की एवज में प्रभारी परियोजना अधिकारी₹5000 की वह रिश्वत की मांग कर रही थी। वह भूल रही थी कि चौरसिया बहुत सीधे होते हैं। कहते हैं चौरसिया जब अपने पर आ जाते हैं तो उनकी हेकड़ी जाग जाती है।