चीन ( एजेंसी )। इस समय चीन से उपजा कोरोना वाइरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच पहले से कोरोना वायरस से जूझ रहे चीन के युन्नान प्रांत में एक आदमी की मौत सोमवार को हंता वायरस से हो गयी. यह आदमी काम करने के लिए बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था. कुछ समय पहले उसे हंता वायरस से पॉजिटिव पाया गया था. इस आदमी के साथ बस में सवार 32 अन्य लोगों की भी जांच की गयी है. चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में इसके छपने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
अब लोग ट्वीट करके यह डर जता रहे हैं कि यह कहीं कोरोना वायरस की तरह से ही महामारी न साबित हो. कई लोगों का विचार है कि चीन के लोग जानवरों को जिंदा खाना बंद नहीं करेंगे तो यह सब लगातार होता रहेगा. एक यूजर लिखते हैं, , ‘चीनी लोग अब एक और महामारी की परियोजना पर काम कर रहे हैं. यह हंता वायरस चूहे खाने से होता है.’ सोशल मीडिया पर जारी बहस अब बढती जा रही है.
हेल्थ और फूड विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस की तरह से हंता वायरस खतरनाक नहीं है. कोरोना के उलट यह हवा के रास्ते नहीं फैलता है. यह चूहे या गिलहरी के संपर्क में आदमी के आने से फैलता है. सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, ‘चूहों के घर के अंदर और बाहर करने से हंता वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक होता है. यहां तक कि अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति भी है और वह हंता वायरस के संपर्क में आता है तो उसके संक्रमित होने का खतरा रहता है.’