अजय यादव की रिपोर्ट
*********************
आगरा। देशव्यापी 21 दिनों के लॉक डाउन पर राजधानी दिल्ली से बड़े पैमाने पर श्रमिकों का पलायन जारी है। कितने ही श्रमिक दिल्ली, व राष्ट्रीय क्षेत्र से अपने घर लौटने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। इसमें उन्हें जान जाने का जोखिम है। एक ऐसा ही मामला आगरा में मिला है। जो युवक दिल्ली से पैदल चलकर मुरैना जा रहा था, उसे आगरा में हार्ट अटैक से मृत्यु होने का समाचार मिला रहा है। अगर समय रहते सरकार ध्यान दी होती तो उस शख्स की मृत्यु नहीं होती।
दिल्ली से पैदल चलकर भूखे प्यासे मुरैना जा रहे युवक की आगरा में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। अगर सरकार ने समय रहते अप्रवासी, दिहाड़ी, रेहड़ी वालों के लिये समय रहते व्यवस्था की होती तो आज इस युवक की जान नही जाती।