एआरटीओ कार्यालय नोएडा में आज मास्क वितरण व सेनिटेशन भी किया गया

नोएडा। कोरोना वायरस के मद्देनजर नोएडा के सरकारी कार्यालयों में फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है और आगंतुकों से सावधानी बरतते हुए मॉस्क वितरण के साथ सैनिटेशन की भी व्यवस्था की जा रही है।




आज कोरोना महामारी के चलते नोएडा सेक्टर 32 स्थित एआरटीओ कार्यालय में आज आने वाले लोगों को मास्क वितरित किए गए। इसके अलावा बिना मॉस्क, बिना सैनिटेशन किए तथा बिना हाथ धोए एआरटीओ कार्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।


एआरटीओ कार्यालय के प्रवेश द्वार पर गार्डों की ड्यूटी लगाई गई है तो पानी कथा साबुन के जरिए लोगों को हाथ धोने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हाथ धोए बिना तथा सैनिटाइजेशन  के बिना कागजों में भी अधिकारी तथा बाबू दस्तखत नहीं कर रहे हैं।


एआरटीओ प्रशासन ए के पांडे ने प्रदेश सरकार द्वारा एडवाइजरी को विभाग में सख्ती से लागू कर दिया है। एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने आज लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे तथा मास्क भी बांटे। जिससे लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखा जा सके।