नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग एवं सभी वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधक अपनी टीम के साथ जान की परवाह न करते हुए बड़ी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। कोरोना के बचाव में ग्रेटर नोएडा शहर के साथ साथ सभी गांव में सार्वजनिक जगह पर सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया जा रहा है।
कोरोना के बचाव को लेकर लोगों को समझाया गया की इस कोरोना जैसी बीमारी को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 100 टीमों को गठित किया है, जिसमें ग्रेटर नोएडा शहर व सभी गांव में सैनिटाइजेशन का छिड़काव किया जा रहा है।
आज जिन गांव मैं सैनिटाइजर कराया गया वह ननुआ का राजपुर, अटाई, मुरादपुर ,पोवारी, इमलिया, घरबरा, सलेमपुर, रानी,कुलीपुरा, पंचायतन घरबरा, लडपुरा, घघौला, चीरसी, कनारसी, अमरपुर, दादुपुर, मुर्शीदपुर ,क्यामपुर ,मंडी श्याम नगर ,खेरली हाफिजपुर, अस्तौली ,अमीनाबाद ,नियाना, सलेमपुर ,दलेलगढ़ ,गुर्जरपुर, बरसात ,सादुल्लापुर,हबीबपुर,रोजा, हलदोनी, सुरजपुर, गुलासतिनपुर, साकीपुर, कयामपुर, नवादा, रामपुर जागीर, डाढा, अच्छा, तुमलपुर, बरौडी,याकूबपुर ,मुबारकपुर ,नमोली, सफीपुर , बिरौडी ,आदि शामिल रहे।
प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की पूरी टीम बड़ी मेहनत से कार्य कर रही है। इस मौके पर एक्टिव सिटीजन टीम ने उनका धन्यवाद किया।