जेवर में कोरोना वाइरस से संक्रमित युवक को कराया गया ग्रेटर नोएडा के जिम्स में भर्ती, मचा हड़कंप

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब वीआईपी सेक्टरों व सोसायटियों से होता हुआ कोरोना वायरस गांव में भी दस्तक दे दिया है। ताजा मामला जेवर गांव की है। जहां मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जिले केसीएमओ अनुराग भार्गव ने कहा कि उन्हें इस बाबत सूचना नहीं है।



( प्रतीक फोटो )


मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के युवक को शनिवार से ही खांसी, जुकाम व हल्का बुखार था। उसने इस पर ज्यादा गौर नहीं किया और स्थानीय डॉक्टरों से दवाई लेता रहा। रविवार को उसका खांसी, जुकाम व बुखार में बढ़ोतरी हुई और  वह पूरी रात खांसता रहा। उसके सिर में चक्कर भी आ रहा था।


उसके परिजनों का कहना है कि युवक की परेशानी रात को अधिक बढ़ गई। उसे स्थानीय डॉक्टरों की दवाई से कोई फायदा नहीं हुई। आज जब वह अधिक परेशान हो गया तो उसके परिजनों को कोरोना वायरस होने का शक हुआ। तो उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तथा 108 नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दी।


बताया गया है कि सूचना देने पर आज दोपहर गांव में एंबुलेंस 3 घंटे देरी से पहुंची और उसे लेकर ग्रेटर नोएडा के आयुर्वेद संस्थान ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे कोरोना वाइरस का संदिग्ध मानकर  भर्ती कर लिया है। इस घटना से गांव में भय व दहशत का माहौल बन गया है।


कहा जा रहा है कि वह युवक गांव में कई लोगों के संपर्क में था तथा वह हरियाणा से जल्द ही लौटा था। गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव के लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा के फैक्ट्रियों में नौकरियां करते हैं। लोगों को भय सता रहा है कि जो लोग उसके संपर्क में आए हैं, उन्हें भी कोरोना संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है।