कायमगंज में स्पेशल फ्लूकैंप में 100 की जगह 50 रुपये की फीस की

अजय यादव की रिपोर्ट


*********************


कायमगंज /फर्रुखाबाद।  कोरोना के चलते एल वाई डिग्री कालेज  कायमगंज मे चल रहे सपेशल फलू कैम्प का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल मिश्रा ने निरिक्षण किया।



मरीजों से सौ रुपये लेकर मुफ्त मे दवा देने की बात कि थी जिलाधिकारी ने कैंप में पहुंचकर यह जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कैंप में सहयोग कर रही साहसी बालिका अंशिका से स्केनर से चेक कराने को कहा। फिलहाल में फीस ₹100 से घटाकर ₹50 कर दी गई है।