कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस जिले में लॉकडाउन पर सख़्त, उल्लंघन पर होगी कठोर कारवाही

**       लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्यवाही


**       निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर लगा सैंतीस हज़ार चार सौ रूपये का जुर्माना


**        जब्त किये गए 209 वाहन, 1556 वाहनों का हुआ चालान


**         धारा 188 के अंतर्गत दर्ज हुए 298 मामले


**        आदेश की अवहेलना करना पड़ेगा भारी


 **     दूध, सब्जी, और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की नहीं होगी कोई किल्लत


**    जमाखोरी, कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही



नोएडा। कोरोना वायरस का संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में पूरी मुस्तैदी से निगरानी रखी जा रही है। पूरे जनपद में 112 जगहों पर बैरियर और नाके लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। आज 9122 वाहनों की चेकिंग कर 1556 वाहनों का चालान किया गया और 209 वाहन जब्त किये गए। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जन सामान्य से अनुरोध किया है कि इस वायरस को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें और लॉकआउट का सख्ती से पालन करें । 


उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून का उल्लंघन करने वालों को सख्त सजा मिलेगी और और किसी को बख्शा नहीं जाएगा,।


उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 का उल्लंघन करने वालों से जुर्माने के तौर पर सैंतीस हज़ार चार सौ रूपये वसूले गए। इसके अलावा धारा 188 का उल्लंघन करने पर 298 केस दर्ज किये गए जिसमें 950 लोगों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की गयी। हालांकि, 830 आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को इस दौरान कहीं नहीं रोका गया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर में 24x7 कन्ट्रोल रूम के जरिए स्थिति पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है और प्राप्त सूचनाओं पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।


उन्होंने भरोसा दिलाया कि दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। दूध, फल, सब्जियों, दवाओं, मास्क एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा दवाओं सहित अन्य दैनिक आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर निरन्तर नज़र रखी जा रही है और जमाखोरी, कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि अनावश्यक रूप से जरूरत की सामग्री जमा न करें । आवश्यक होने पर ही मास्क लगाएं क्योंकि एक तो इससे लोगों में भय उत्पन्न होता है और जिनको जरुरत हो सकती है उनको मास्क मिलने में परेशानी होती है। 


पुलिस आयुक्त ने बताया कि रैन बसेरों में रह रहे व्यक्तियों, अस्पतालों में तीमारदारों, आदि के लिए उचित व्यवस्थायें की जा रही है।इसके अलावा जरूरतमंदों को उनके घर पर ही दवा व जरूरत की वस्तुएं पुलिस द्वारा पहुंचाई जा रही हैं ,इसलिए बिना वजह परेशान होने की जरुरत नहीं है। उन्होंने जनपद के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभायें व लॉकआउट का सख्ती से पालन कर प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।