कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस की लॉकडाउन पर बड़ी कार्यवाही, 86 अभियोग पंजीकृत, 1995 चालान काटे गए

नोएडा। आज कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू होने के साथ ही लॉकडाउन पर कमिश्नरेट पुलिस द्वार बड़ी कार्रवाई करते हुए 96 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। वहीं 1995 व्यक्तियों का चालान करते हुए जुर्माना ठोका गया है।



पुलिस द्वारा 86 चेकिंग बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर  चेकिंग की जा रही है। कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले भी बहुत लोग शामिल रहे।


लॉक डाउन का जनपद में सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उल्लंघन पर होगी कठोर कार्यवाही। दूध, सब्जी, और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी और  नहीं होगी इनकी कोई किल्लत। जमाखोरी, कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही। पांच या पाँच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित न हों, न ही पार्कों में टहलने जाएं। घर पर ही रहें तथा जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न जाएं।


कोरोना वायरस का संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में प्रभावी लॉक डाउन के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जनपद के निवासियों से अपील की है कि धारा 144 के मद्देनज़र 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित न हों और सार्वजनिक पार्कों में भी टहलने न जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर में 24x7 कन्ट्रोल रूम के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।उन्होंने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन पर 96 एफआईआर तथा 1995 का चालान व जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 24 घण्टे चेकिंग हेतु जनपद में कुल 86 बैरियर व चेकपोस्ट स्थापित कर सघन चेकिंग की जा रही है।


उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने व इसे खत्म करने हेतु जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह सतर्क रहें और इसके रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना के संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की जनपद में कोई कमी नही होगी और दूध फल,सब्जियों,दवाओं एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा दवाओं सहित अन्य दैनिक आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर निरन्तर नज़र रखी जा रही है और जमाखोरी, कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा तथा जिन आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है उनके कर्मचारियों व मीडिया प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय अथवा कार्य-स्थल पर जाने से नही रोका जाएगा ।
उन्होंने बताया कि अस्वस्थ एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए उन्हें घर में ही सेवा प्रदान करने वाली नर्सेज/पैरा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य व्यक्तियों को भी जाने से नहीं रोका जायेगा। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि यथासम्भव घर के अंदर ही रहें और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में प्रशासन की मदद करें।