कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 405 एफआईआर तो 2576 वाहनों का चालान, 276 वाहन सीज

नोएडा।  कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में जनपद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस की सक्रियता में तेजी आ गई है। कोरोना वायरस पर लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा जारी एडवाईजरी के बावजूद  लोग लॉकडाउन तोड़ने में आगे आ रहे हैं। 



 जनपद गौतमबुद्ध नगर में  धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 405 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं, जिसमें 1324 अभियुक्तो की संख्या है। वहीं, 13594 वाहनों को चेक भी किया गया और 
2576 वाहनों का चालान व 276 वाहन सीज किये गये तथा
 55100 /- समन शुल्क वसूला गया है।
जिले में 1093 आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया गया। पुलिस द्वारा12 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।