कोरोना वायरस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जन सामान्य जनता कर्फ्यू को कारगर एवं सफल बनाने की अपील की

नोएडा।  कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आज आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर ने आम जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री द्वारा सुझाये गए जनता कर्फ्यू का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है। इस वायरस से बचाव के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने संयम और सतर्कता पर जोर देते हुए रविवार, 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है। यह कदम देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा। 



उन्होंने कहा कि कर्फ्यू आम तौर पर गंभीर चुनौतियों से निपटने और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन की ओर से लगाया जाता है। लेकिन यह जनता कर्फ्यू, आम कर्फ्यू से एकदम भिन्न है। इसमें लोग स्वेच्छा से एक दिन के लिए अपने घर में रहेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा आम लोग भी बिल्कुल जरूरी होने पर बाहर निकल सकते हैं। लेकिन, चूंकि सवाल सभी देशवासियों की सेहत का है, मैं सभी जनपद गौतमबुद्ध नगर की जनता से अपील करना चाहूंगा कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए रविवार को अपने घर में ही रहें। सबसे पहले सेहत है। सेहत ठीक रहेगी तो काम बाद में भी निपटाये जा सकते हैं। 


 उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग जैसे स्वास्थ्य, पुलिस एवं मीडिया से जुड़े लोग अपने संस्थान द्वारा जारी किये गए परिचय पत्र साथ लेकर चलें और उन्हें ऐसी जगह लगाएं जिससे वह आसानी से दिखाई दे। साथ ही उन्होंने सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा और यह भी कहा कि गलत जानकारियां न फैलाएं, खुद सुरक्षित रहें एवं दूसरों को सुरक्षित रखें और जानकारी सही जैसे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट आदि से लें।