कोरोना वायरस के मद्देनजर प्राधिकरण सेक्टरों की भांति ग्रामों को भी सैनिटाइजर करे : परविंदर

नोएडा। कोरोना वायरस की गंभीर समस्या एवं महामारी से पूरा विश्व  लगभग पीड़ित नजर आ रहा है। हमारा देश भारत जहां पर दिन प्रतिदिन इस महामारी से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी है और सरकारी महकमो को आदेश दिया गया है कि जनहित में कार्य करें और जगह-जगह सैनिटाइजर या महामारी से बचाव के अन्य उपयोगों को उपयोग कर जनहित का कार्य करें। लेकिन बड़ा दुख होता है यह देख कर नोएडा शहर को बसे हुए मात्र 45 वर्ष हुए हैं लेकिन जिन किसानों की जमीनों पर यह शहर बसा है वहां पर उनके लिए कोई सुविधा सरकार की तरफ से मुहैया होती नजर नहीं आ रही है। यह कहना है भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष परमिंदर यादव का।



उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में  सेक्टरों एवं अपार्टमेंटओं को पूरी सुविधाएं मिल रही है चाहे सैनिटाइजर हो या साफ सफाई या सरकार सुविधा, वह सब मिल रहे हैं। लेकिन गांव को अछूत नजर से देखा जा रहा है। गांव के अंदर में कोई भी सुविधा प्राधिकरण की तरफ से नहीं दी जा रही है।  ऐसा देखकर भारतीय किसान संगठन चुप रहने वाला नहीं है। इसके खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा  और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक बात पहुंचाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि जितना खतरा शहर को है उतना ही खतरा ग्रामीणों को भी है। प्राधिकरण अगर यह सोचता है कि ग्रामीण इस महामारी से अछूते हैं तो उसका सोचने और समझने का नजरिया बिल्कुल गलत है। इस महामारी से कोई भी, कहीं पर भी व्यक्ति ग्रस्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा  जिस तर्ज पर शहरों में कार्य किया जा रहा है, उसी तरह सभी गांव में यह कार्य किया जाए।