कोरोना वाइरस को लेकर गौतमबुद्ध नगर में बड़े खतरे की संभावना, स्वास्थ्य मंत्री के कनिका कपूर के पार्टी कनेक्शन से मचा हड़कंप

 नोएडा। कोरोना को लेकर देश में जागरूकता महाअभियान चलाया जा रहा है। सरकार की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। बावजूद कुछ ऐसे लापरवाही सामने आ रहे हैं जो कोरोना के भयानकता को दावत दे रहे हैं और खतरे को बढ़ा रहे हैं । इसमें ऐसे लोग शामिल हैं जो पढ़े -लिखे हैं और उच्च पदों पर काबिज हैं।



इस बीच कुछ कुछ ऐसी खबरें आई है जो बेहद चौंकाने वाला है।  कमिश्नरेट गौतमबुुद्ध नगर सेे भी एक बड़ी खबर है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जिनका कनेक्शन लखनऊ में कनिका कपूर की पार्टी से कनेक्शन जुड़ा है, वे गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड का जायजा  लिया था और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।


उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के तीनों विधायक, डीएम, सीडीओ समेत 50 पत्रकार शामिल हुए थे। पत्रकार वार्ता में शामिल हुए सभी लोगों  पर कोरोना वायरस का साया मंडरा रहा है, ऐसा कहा जा रहा है। उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। गौतमबुद्धनगर को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सेनेट्रीज किया जाएगा। अभी तक गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन सेे इस बाबत कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायकों, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और करीब 50 पत्रकार भी कोरोना वायरस के साए में आ गए हैं। दरअसल, कनिका कपूर की लखनऊ पार्टी में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में थे। उन्होंने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड का जायजा लिया था। इसके बाद कलेक्ट्रेट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें करीब 50 से ज्यादा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के  पत्रकार शामिल हुए थे।


 जब यह बात सामने आई कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर वायरस से संक्रमित है, तो इसके बाद लखनऊ के साथ-साथ गौतमबुद्धनगर जिले में हड़कंप का आलम है। इस बारे में जिला प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की लखनऊ में जांच की जा रही है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे के कदम पर निर्णय लिया जाएगा।


विधायक धीरेंद्र सिंह ने लिखा:-


@UPGovt के स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप जी की मेडिकल रिपोर्ट आने तक मैं isolation में जा रहा हूँ। सभी स्वस्थ्य और सुखी रहें, ऐसी मेरी कामना है। जनता की सेवा के लिए व्हाट्सएप 9458579800 पर उपलब्ध रहूंगा। बात करने के लिए 9412225444 पर मैसेज कर सकते हैं।