नोएडा। लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 ने कोरोना वाइरस के वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर व कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए मंदिर प्रबंधन ने एक कठिन व बड़ा निर्णय लिया है।
मंदिर प्रबंधन समिति ने जनता की भलाई के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर , ए -2, सेक्टर - 56, नोएडा को आज से अनिश्चित काल तक के लिए बंद कर दिया गया है। समिति के प्रधान आर एन गुप्ता, महासचिव ओपी गोयल व जे एम सेठ ने भक्तों से निवेदन किया है कि वे पूजा अर्चना इस नाज़ुक समय पर अपने -अपने घरों पर ही करेें। मंदिर में पुजारी प्रतिदिन हमेशा की तरह रोज़ की पूजा - अर्चना विधि- विधान से प्रात: व शाम नियमित रूप से करते रहेंगे। आपका सहयोग अपेक्षित है।