नोएडा। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह गौतमबुद्धनगर द्वारा गुरुवार को कमीश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सैक्टर 62 व सैक्टर 8 नोएडा के मजदूरो की कालोनी में भ्रमण किया एवं लोगों को नोवेल कोरोना वायरस के सम्बन्ध में हुये लाॅक डाउन के बारे में जानकरी दी।
उन्होंने सैक्टर 8 में स्थित मस्जिद के इमाम आदि को बुलवाकर बताया गया कि जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में लोगो द्वारा एकत्रित होकर नमाज न अदा की जाये बल्कि अपने अपने घरों पर ही नमाज अदा की जाये तथा भ्रमण कर लोगो से उनकी समस्याऐं जिसमें खाने पीने की आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था एवं उनकी मजदूरी आदि के बारे में जानकारी ली गयी एवं बताया गया कि किस प्रकार पुलिस के हेल्पलाइन नम्बरों व डायल 112 पर काॅल कर पुलिस द्वारा सहायता ली जा सकती है।
वार्ता के क्रम में लोगों द्वारा बताया गया कि किराये पर रहने वाले लोगो को मकान मालिको द्वारा घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है तथा कुछ दुकानदारों द्वारा सामान को अत्यधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है। जिस पर पुलिस आयुक्त द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के मकान मालिको को हिदायत दी जाये कि लाॅक डाउन की स्थिति में इस तरह किरायेदारों को घर से न निकाला जाये तथा टीम गठित कर इस प्रकार के दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।
भ्रमण के दौरान एक्सप्रेस वे, डीएनडी एव अन्य स्थानों पर पैदल जा रहे मजदूर वर्ग के लोगों से बातचीत की गयी। बातचीत के दौरान लोगों द्वारा बताया गया कि काम न होने की स्थिति के कारण हम लोग अपने अपने गन्तव्य स्थान पर जा रहे हैं, जिसमें कुछ लोग हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान के निवासी हैं।
सभी लोगों की परिस्थिति देखते हुए पुलिस आयुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर द्वारा लोगों को उनके गन्तव्य स्थान पर पहॅुचाने हेतु रोडवेज बसों की निशुल्क व्यवस्था परिचैक ग्रेटर नोएडा से एकत्रित कर करायी गयी। जिससे सभी राहगीर अपने अपने गन्तव्य स्थानों पर सुरक्षित पहॅुच सकें। साथ ही भोजन की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये गये।