लॉक डाउन के कारण गौतमबुद्ध नगर से लगे सीमाओं को किया गया सील, लगा लंबा जाम

नोएडा। कोरोना वायरस के प्रति लड़ाई लड़ने के लिए सीमाओं को लॉकडाउन कर देने के कारण दिल्ली, नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लगा हुआ है। यह जाम कई किलोमीटर तक लग चुका है।  सिर्फ और सिर्फ सीमाओं से उन वाहनों को प्रवेश करने दिया जा रहा है जो सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक प्रवेश की अनुमति है। शेष वाहनों को वापस किया जा रहा है। इन सीमाओं पर पुलिसकर्मियों से कुछ लोगों को तर्क- वितर्क करते भी देखा जा रहा है। सभी अपनी-अपनी समस्याओं का रोना रो रहे हैं।



कोरोना वायरस के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर को लॉक डाउन कर दिया गया है।  इस कारण जनपद गौतम नगर की सीमाओं को सील किया गया है।  जनपद के दनकौर- सिकंदरा मार्ग को शासनादेश के बाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है।  बता दें कि यह मार्ग जनपद गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर जिले की सीमाओं को जोड़ता है। 


लाॅक डाउन के चलते नागरिक गम्भीर स्थिति में आ रहे हैं। छोटे -बड़े सभी व्यापारियों के सामने परीक्षा की भी घड़ी आ रही है। दैनिक कर्मियों के सामने भी गुजारे की समस्या भी बढ़ती जायेगी। पर कोरोना से लड़ने का यही एक मार्ग बचा है लॉक डाउन। हमें असावधानी से बचना है और सावधानी अपना कर कोरोना पर विजय पाना है। हम सबको मिल-बांट कर सावधानी से इस स्थिति का सामना करना है और हर दशा में वायरस चक्र को तोड़ना है। 


लॉकडाउन से किसे मिलेगी छूट


- ऑफिस जिसका कार्यक्षेत्र लॉ एंड ऑर्डर व मजिस्ट्रेट ड्यूटी हो
-पुलिस 
-स्वास्थ
-फायर ब्रिगेड, दमकल
-जेल
-उचित मूल्य की दुकानें
-बिजली, पानी
-नगर सेवा
-वेतन और लेखा कार्यालय
-मीडिया
-बैंकों के कैशियर, टैलर परिचालन
-दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं
-खाना, दवा समेत सभी जरूरी वस्तुओं का ई-कॉमर्स
- खाद्य पदार्थ, किराने का सामान
-मिल्क प्लांट्स
-किराना दुकानें
-रेस्त्रां की होम डिलीवरी
-पेट्रोल पंप, एलपीजी आदि
-पशु चारा ।