मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को प्राईवेट डॉक्टरों की क्लिनिक बंद कराने को कहा

मथुरा।  विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि मथुरा की गलियों में चलने वाली प्राईवेट डाॅक्टरों की क्लीनिक यदि कोई चल रही हो, तो उसे तत्काल बन्द करा दें। केवल वही प्रतिष्ठान चालू रहेंगे, जिसमें इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध हो।



उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दष्टिगत एक स्थान पर दो से अधिक व्यक्तियों को जमा नहीं होने दिया जायेगा।
श्री गौड़ ने निर्देशित किया कि आपातकालीन स्थिति में आमजनता सरकारी वाहन 108 व 102 एम्बुलेंस को सूचित कर सकती है तथा मरीजों को उससे भेजा जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिये कि जो सेवानिृवत्त चिकित्सक एवं मेडीकल स्टाफ कोरोना वायरस के रोकथाम एवं इलाज करने में अपनी सहायता देना चाहता है, उनकी सूची अलग से बना ली जाये।