नोएडा। आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिपणी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा के विरुद्ध कोतवाली सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
राघव चढ्ढा के विरुद्ध थाने में मु0अ0स0 292/20 धारा 66 आई टी एक्ट व 500, 505(2) भा0द0वि0 के अंतर्गतं मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत पटेल ने नोएडा में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराया है। राघव चड्ढा ने कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ किया था आपत्तिजनक ट्वीट, आलोचनाओं के बाद डिलीट किया था ट्वीट।
दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा पर नोएडा के सेक्टर 20 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। राघव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली से पलायन करके जा रहे लोगों को पिटवा रहे हैं। राघव ने यह आरोप ट्वीट करके लगाया था। नोएडा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया है।