नोएडा के सेक्टर 137 में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव का एक और मामला मिला, सोसाइटी हुआ 26 मार्च प्रातः 10 बजे तक सील

नोएडा। नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और पॉजिटिव मामला प्रकाश में आया है। नोएडा के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम सोसाइटी में कोरोना पॉजिटिव एक संक्रमित युवक की रिपोर्ट मिली है।



बताया गया है कि वह युवक कुछ दिनों पूर्व ही विदेश से वापस लौटा था। इस प्रकार नोएडा में अब तक कुल 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। युवक के परिवार वालों को भी सैंपल लेकर होम आइसोलेशन में रखा गया है।


नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जैसे ही जिला प्रशासन को उस शख्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिली,  जिला प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए सैनिटाइज करने के लिए सोसाइटी को सील कर दिया है। बताया गया है कि यह सोसाइटी 24 मार्च अपराहन 2:00 बजे से 26 मार्च को प्रातः 10:00 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान सोसाइटी में लोगों के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।


बताया गया है कि वह युवक पिछले 14 दिनों से आइसोलेशन में था। वायरस के लक्षण मिलने पर उसे कवारेंटाइन में भर्ती किया गया था। आज उसकी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम हाउसिंग सोसाइटी में सर्वे करने में जुटा हुआ है। इस सूचना से सोसाइटी में खलबली मच गई है।