नोएडा। आज जिला प्रशासन ने नोएडा के 137 स्थित पारस ट्रेरा में कोरोना पॉजिटिव दो व्यक्ति की रिपोर्ट आने पर ग्रुप हाउसिंग को सील कर दिया है। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 27 मार्च 2:00 बजे से 29 मार्च प्रातः 10:00 बजे तक अस्थाई रूप से सील किया गया है और परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबंधित कर दिया गया है।
आदेश के मुताबिक उक्त अवधि में पारस ट्रेरा ग्रुप हाउसिंग एवं उसके आसपास संबंधित क्षेत्र में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने आवासीय परिसर में रहेंगे। आदेश का उल्लंघन पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
जिला प्रशासन ने एक अन्य मामले में ग्रेटर नोएडा के ओमो क्रोम में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पर सेक्टर को सील कर दिया है और उस व्यक्ति को जिम्स में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस सेक्टर को भी 29 मार्च की रात 10:00 बजे तक सील प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बाबत आज 3 मामले की सूचना लखनऊ से दी गई थी।
बता दें कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोरोना वाइरस के 17 मामले प्रकाश में आ गए हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए हर व्यवस्था की है। जहां भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उस सोसाइटी व परिसर को सील कर दिया जा रहा है। साथ ही तुरंत सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि कोरोनावायरस का फैलाव अन्य लोगों तक ना पहुंचे।
कोरोना वायरस को लेकर जिले में काफी एहतियात बरती जा रही है। स्वयं जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस आयुक्त आलोक सिंह पैदल मार्च कर कर जनता को कोरोना वायरस के प्रति सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं। बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो नियम को तोड़ने में आगे आ रहे हैं। वैसे बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।