नोएडा में एचसीएल के कर्मचारी की पॉजिटिव रिपोर्ट, नोएडा में कुल 4 लोग कोरोना की चपेट में

नोएडा। नोएडा के एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज  का एक कर्मचारी कोरोना वायरस (KOVID-19) से पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार नोएडा में अबतक कोरोना पॉजिटिव 4 मामले अबतक सामने आ चुके हैं। वहीं प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर रखी है। 400 वार्ड वाला क्वारंटाइन वार्ड सेक्टर 39 में बनाया गया है।



 जिला प्रशासन ने कोरोना से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए दो स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है। प्रशासन ने सेक्टर 40 के डी 141 स्थित एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस तथा सेक्टर 35 में  A 50 स्थित मित्रा अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं।
 अभी तक कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी तक मात्र 19 बेड ही उपलब्ध है, जो कि अपर्याप्त हैं। इसलिए प्रशासन विकल्प के तौर पर कई नए आइसोलेशन वार्ड बना रहा है ताकि मरीजों का वहां पर अलग रखकर इलाज किया जा सके।



उधर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज की ओर से आज जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कंपनी के नोएडा ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। वह कुछ दिन पहले ही विदेश यात्रा कर भारत लौटा है। यह व्‍यक्ति सेल्‍फ आइसोलेशन में चला गया है। उक्त कर्मचारी में एक दिन पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। कंपनी का कहना है कि हमारा ऑफिस सरकार और सभी स्वास्थ्य सलाहकारों के नियमों का पालन कर रहा है। 


बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज दो और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज लखनऊ का है तो दूसरा सीतापुर का रहने वाला है। दोनों को ही लखनऊ के केजीएमयू में बुधवार को भर्ती कराया गया था।



देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 169 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन लोगों में 25 विदेश नागारिक भी शामिल हैं, जिनमें से 17 इटली, तीन फिलीपीन, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर के एक-एक नागरिक हैं। इन आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वायरस से मारे गए तीन लोग भी शामिल हैं। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि भारत में कोविड-19 से अभी 151 लोग संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि अन्य 15 लोग वे हैं, जो ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।


दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 12 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 17 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 45 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 14 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छह मामले सामने आए हैं। 


राजस्थान में दो विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में दो मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।