सड़कों पर काम करनेवाले लोहारों की दशा बेहद दैयनीय, खाने को लाले पड़े

मथुरा। हमारे देश में कोरोना वायरस को लेकर महामारी फैली हुई है। एक तरफ सरकार सारे इंतजाम कर रही  है, वहीं फुटपाथ पर काम कर रहे लोहा पीटने वाले,  मोची का काम करने वाले भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।



ये लोग जब भी अपनी झोपड़ी से  निकलते हैं,  पुलिस इनको झोपड़ी में बिठा देती है। अब इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। यह स्थित मथुरा के थाना बलदेव का है।
यहाँ कई वर्षो से लोहा का काम करने वाले लोग रहते हैं। ये लोग रोड पर बैठ कर किसानों के फाबडा, खुरपी तैयार करते हैं।अब किसानो का आवागमन बन्द हो गया है। इनकी आमदनी बन्द हो गया है। ये लोग रोज कमाने खाने वाले हैंं। इनका कहीं भी घर नहीं है। दो दिन से इनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है।