सपाईयों ने सहयोग का बढ़ाया हाथ, सलारपुर- भंगेल में दिहाड़ी मजदूरों में खाने के बांटे पैकेट

नोएडा। सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने सलारपुर भंगेल व्यापार मंडल के सहयोग से भंगेल, सलारपुर में दिहाड़ी मजदूरों  के साथ उन लोगों को भी खाने के पैकेट बांटे  जो सड़क पर अपने परिवार के साथ गंतव्य की तलाश में भटक रहे थे। जरूरतमंदों ने मदद के लिए सभी का शुक्रिया किया।



इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। इस संकट की घड़ी में मानव मात्र की सहायता से बड़ी कोई इबादत नहीं है। जो लोग सक्षम हैं ऐसे लोगों से अनुरोध करूंगा कि जरूरतमंदों की सहायता को आगे आएं जिससे कोई गरीब पैसे के अभाव में भूखा ना रहे।
राघवेंद्र दुबे ने बताया कि शनिवार को भंगेल में व्यापारियों के साथ बैठक कर जरूरतमंदों की सहायता के लिए विचार विमर्श किया। बैठक में यह तय हुआ कि रविवार से रोजाना पांच सौ लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा और पैकेट बनाकर जरूरतमंदों में बांटा जाएगा।


एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि चार टीमों का गठन किया गया है जो शहर के अलग अलग हिस्सों में जाकर गरीब जरूरतमंदों को खाने के पैकेट देगी। कोरोना महामारी से पैदा हुए संकट के समय हम सभी का कर्तव्य है कि मानव सेवा की जाए।


इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गोयल, बाबूलाल बंसल, शिवव्रत तिवारी, प्रमोद दीक्षित, नीरज प्रजापति, मुकेश बंसल, आदित्य बाजपेई, चमन जैन,नितिन गर्ग, मनोज गौतम, सौरभ, अरुण गोयल, वृजेश त्यागी, मनोज कंसल, पंकज गुप्ता, संदीप चौहान मौजूद रहे।