रिपोर्ट रमेश कुमार विश्वकर्मा/सुषुमा विश्वकर्मा
बहराइच। जनपद बहराइच के थाना बौंडी अमवा तेतारपुर में आज तकरीबन एक महीने से लगातार बवाल चल रहा है, जबकि सरकार कोरोना को लेकर काफी परेशान दिख रही है और कहीं भी 4 से ज्यादा लोगों की भीड़ नजर ना आने का फैसला सुनवाया है।
तेतारपुर में प्रधान पद के चुनाव को लेकर महीनों से बवाल चल रहा, लेकिन आज ये बवाल जोखिम बन गया है। जख्मी लोगों को चिकित्सीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।
हमलावर पक्ष के लोग वर्तमान प्रधान, सुशील कुमार शुक्ला अपने साथ लाठी, डंडा आदि हथियार लेकर आए थे। मौके पर पहुंची बौंडी पुलिस ने मामले को ध्यान में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
हमलावर पिंटू,बालाराम ,मन्नार, तिलकराम ,रितेश,बल्ली,मन्नार, व कई लोगों ने हमला किया। हमलावर में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हुए जिसमें रज्जन,रामू जख्मी हुए। जमील,यूनुस, बबलू, नान बाबू जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।