बहराइच में खेत में काम करने जा रहे तीन व्यक्तियों पर तेंदुआ ने किया हमला , तीनों घायल

रिपोर्ट - रमेश कुमार विश्वकर्मा



 बहराइच। यहां  कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत मनगौड़िया के मजरा पिपरागौडी में शुक्रवार की सुबह खेत में काम करने जा रहे तीन युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में रामगोपाल पुत्र राजाराम उम्र 25 वर्ष गोविंद प्रसाद पुत्र ओंकार उम्र 32 वर्ष रंगीलाल पुत्र लाखन चौहान उम्र 20 वर्ष को घायल कर दिया।


हाथ, पैर के साथ साथ पुरे शरीर में कई अंगों पर भारी जख्म हुए हैं। घायल बताते हैं कि जान बचाने को लेकर उन्होंने तेंदुए से करीब 1 से 2 मिनट तक संघर्ष किया है। जान बचाने में सफल हुए तो तीनों किसी तरह गांव पहुंचे जिस पर ग्रामीणों ने उनकी हालत देखकर सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस व वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी  हरीश सिंह वह कांस्टेबल सतीश कुमार रवि शंकर व वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर आनंद आर्या ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेज दिया। पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से खेतों में हाका लगाकर व गाड़ियों से जंगल की ओर खदेड़ दिया। तेंदुआ की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल आसपास के गांव वासी भी सहमे हुए।