रिपोर्ट : रमेश कुमार विश्वकर्मा
बहराइच। एक तरफ पुलिस प्रशासन का फूलों से किया जाता है सम्मानित, तो वहीं पुलिस आम इंसान पर जम कर बरसा रही है डंडे। मामला थाना बौन्डी क्षेत्र का है जहां पर किसान को खेत जाना पड़ा महंगा। वापस आते समय सिपाहियों ने नाम पूंछ कर जमकर बरसाए डंडे।
पुलिस की पिटाई देख जब ग्रामीण दौड़े। तब तक पुलिस अपना काम कर भीड़ को देखते हुए मौके से हुई फरार। थाना बौंडी क्षेत्र के कंदोसापुरवा का है जहाँ पर जसीम अंसारी पुत्र शमीम अंसारी अपने गांव के बाहर खेत से वापस आ रहा था कि सामने से अरहे बौंडी थाने के 2 सिपाही ने रोका और नाम पूंछा। उसके बाद मारना चालू कर दिया।पास खेत मे मौजूद ग्रामीण ने बताया कि जब सिपाहियों के द्वारा ज्यादा मार खाते देख जसीम बचाने के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगा तब गाँव के सारे लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों की ज्यादा भीड़ और खुद को घिरता देख मौके से दोनो अरुण कुमार सिंह व साथ मे दूसरा हमराही सिपाही हुये फरार। देखते ही देखते पूरे गाँव के लोग मौके पर पहुँच गये। घायल जसीम को परिजन ले कर गए डॉक्टरों के यहाँ।