बेबर क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत

रिपोर्ट: राजनारायण सिंह चौहान


**     करेंट की चपेट में आने से किशोरी की हुई मृत्यु


**     मक्का की फसल सुरक्षा को कटिया डालकर प्रवाहित किया गया था करेंट 



मैनपुरी। बेबर थाना क्षेत्र के गांव घुटारा के एक खेत में बोई गई मक्का की फसल की आवारा जानवरों से सुरक्षा करने को किसान द्वारा लगाई गई कटीले तारों की बाड़ में कटिया डालकर 11 हजार बोल्टेज के करेंट की चपेट में पड़ोसी गांव खजुरिया निवासी किशोरी तनु की चिपक कर मृत्यु हो गई।


मृतका के पिता नारायनदास निवासी खजुरिया अपनी बेटी तनु  14 साल व पत्नी के साथ  सुवह 9 बजे भूसा भरने गये थे। पास में हसन अली उर्फ  पप्पू निवासी घुटारा के मक्का की फसल खड़ी है जिसमें हसन अली ने जानवरों की सुरक्षा के लिए कटीले तारोंकी बाड़ लगा रखी थी,  जिसमें 11 हजार की एचटी लाइन से कटिया डाल कर करेंट प्रवाहित कर रखा था और कटिया से ही मोटर चला कर सिंचाई भी कर रहा था।


तनु पानी पीने वहां पहुंच गई । अनभिज्ञता के चलते विद्युत करेंट की चपेट में आ गयी और मौके पर ही चिपक कर उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गयी है।