नोएडा। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित जमात से लौटे दादरी के काठ मंडी निवासी के कोरोना संदिग्ध होने का मामला सामने आया है। आज पड़ोसियों ने इस बाबत स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीम हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उस व्यक्ति को तेज बुखार आ रही थी। हालांकि उस व्यक्ति ने दावा किया है कि वह जमात में शामिल नहीं हुआ था।
आज सुबह सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को फोन कर सूचना दी गई कि उनके पड़ौस में रहने वाला एक व्यक्ति बीते कई दिन से तेज बुखार की चपेट में हैं। लोगों ने अंदेशा जाहिर की कि वह हाल ही में निजामुद्दीन मरकज में चल रही जमात में भी शामिल हुआ हो। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति का स्वास्थ्य परिक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को 103 डिग्री बुखार थी। लेकिन संदिग्ध व्यक्ति ने डॉक्टरों के सामने दावा किया कि वह जमात में नहीं गया था और उसे वैसे ही नॉर्मल बुखार है। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी तेज बुखार की स्थिती को ध्यान में रखते हुए तत्काल ग्रेटर नोएडा के जिम्स के लिए रैफर कर दिया हैै।
इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ अमित चौधरी ने बताया कि आस पड़ौस के लोगों ने सूचना दी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की थी। जिसमें वह संदिग्ध व्यक्ति 103 डिग्री बुखार में था। हालांकि उसका दावा था कि वह दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में होने वाली जमात में शामिल नहीं हुआ है। लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे जिम्स के लिए रैफर किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई स्थिती स्पष्ट हो सकेगी।