डीडीआरडब्ल्यूए ने मुख्यमंत्री से यूपी की जनता को 3 माह की बिजली/ पानी बिल माफ करने की मांग की

नोएडा। लॉकडाउन से देश का सबसे समृद्ध व यूपी को सबसे ज़्यादा राजस्व प्रदान करनेवाला जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले का नोएडा काफी सहमा हुआ है। नोएडा के सभी वर्गों के लोगों ने सरकार और प्राधिकरण तथा देश को बहुत कुछ दिया है।


बावजूद आज स्थितियां ऐसी है कि दाता का हाथ खाली है और सरकार से  लॉकडाउन पर सहयोग मांगना पड़ रहा है। लोग बताते हैं कि अब तक नोएडा में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई, जो यहां के लोगों को सहायतार्थ सरकार से मदद की जरूरत पड़ रही है, वह भी सिर्फ कुछ महीनों की आर्थिक मोहलत देने की।



डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन .पी .सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उतरप्रदेश की जनता को तीन महीने का बिजली, पानी का बिल माफ़ करने की मांग की है।


  उन्होंने पत्र के माध्यम से जिक्र किया है कि उत्तर प्रदेश की जनता आपके साथ खड़ी है। संकट की इस घड़ी में हम सब आपके साथ हैं और आपकी आज्ञा का पालन कर रहे हैं। इस समय सभी उद्योग बंद है, सभी मार्किट बन्द है, व्यापार बंद है, और सभी लोगों की आमदनी न के बराबर है। इसलिए आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता का कम से कम 3 महीने का बिजली और पानी का बिल माफ़ करवाने की कृपा करें।