डीएम व सीपी ने जनपद में लगाए गए हॉटस्पॉट का दौरा कर जाना हालचाल

 नोएडा। आज गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहाश एलवाई और पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जनपद में लगाए गए हॉटस्पॉट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। वह सेक्टर 8, सेक्टर 37, केपटाउन हाउसिंग सोसायटी सेक्टर 78,  ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी व नरेला ग्रीनशायर का दौरा किया । वहां उन्होंने होम डिलीवरी, दवाओं और निवासियों के स्क्रीनिंग से जुड़े मामले पर वहां तैनात अधिकारियों से चर्चा की।




बता दें कि जनपद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रामक से बचाव एवं उसके फैलने की रोकथाम के लिए जनपद में 22 स्थानों पर हॉट स्पॉट बनाकर उन्हें सील करने की कार्रवाई की गई है। यहां पर दृढ़ता के साथ लॉक डाउन कराने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी सुहास एल वाई एवं पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से अपने भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीलिंग किए गए स्थानों में सभी नागरिक अपने-अपने घरों में रहेंगे तथा जिन अधिकारियों की ड्यूटी मौके पर लगाई गई है सभी के द्वारा सभी नागरिकों को डोर टू डोर खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के द्वारा आज संयुक्त रूप से सेक्टर 8, सेक्टर 37, कैप टाउन सेक्टर 78, ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी एवं नरेला ग्रीन श्री में पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को लॉक डाउन व्यवस्था को बहुत ही दृढ़ता के साथ सुनिश्चित कराने के लिए मौके पर निर्देशित किया गया है।