देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,393 पहुंची, 681 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोविड-19 का ग्राफ धीरे- धीरे देश में बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार तक देश में संक्रमितों की संख्या 21,393 पहुंच गई। इसके अलावा देश में अब तक संक्रमण से कुल 681 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अब तक 4,257 पीड़ित कोरोना से मुक्त होकर घर भी लौट चुके हैं।



लॉकडाउन में सरकार की तरफ से छूट दिए जाने के बाद दो राज्यों में मनरेगा के तहत नौकरी मांगने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। यह राज्य है राजस्थान और महाराष्ट्र। जहां राजस्थान में पिछले 6 दिनों (17 अप्रैल-22अप्रैल) के बीच आवेदकों की संख्या 62,000 से 6.08 लाख हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में भी आवेदन 40 हजार से बढ़कर 1 लाख तक पहुंच गए।


राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमने 17 अप्रैल से लॉकडाउन के नए स्वरूप पर योजना बनाना शुरू कर दिया, ताकि मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा किया जा सके। कुछ ही दिन के अंदर पहले से 10 गुना ज्यादा लोगों ने खुद को काम के लिए रजिस्टर कराया है। सरकारी डेटा के मुताबिक, राजस्थान में 17 अप्रैल के 62 हजार आवेदनों के मुकाबले, 18 अप्रैल को 2 लाख, 19 अप्रैल को आवेदनों की संख्या 2.5 लाख, 20 अप्रैल को 3 लाख, 21 को 4.5 लाख और 22 अप्रैल तक 6.08 लाख पहुंच गई। पायलट ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का जरिया सिर्फ मनरेगा द्वारा भुगतान ही है।