दिल्ली के तब्लीगी जमात के कारण 4.1 दिन में दुगने हुए कोरोना के मामले

नई दिल्ली। देश में दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के कारण कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है।



 स्वास्थ्य मंत्रालय ने के अनुसार, 24 घंटे के अंदर देश में कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है। अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,374 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 267 लोग ठीक भी हो गए हैं। अब 79 लोगों की मौत हो गई है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश के 274 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो भारत में संक्रमण की दर काफी धीमी होती।
अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के मामले वर्तमान में औसतन 4.1 दिन में दोगुने हो गए हैं, अगर तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो दोगुने होने में औसतन 7.4 दिन का समय लगता।