ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आज हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

**     ईस्टर्न-पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग



बागपत।  आज यूपी के बागपत में ईस्टर्न- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। 


जानकारी के मुताबिक़ गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से सुबह हेलीकप्टर ने उड़ान भरी थी लेकिन अचानक से तकनीकी खराबी होने के चलते पायलट ने हेलीकॉप्टर को बागपत के खेकड़ा थाना इलाके के रटौल गांव से गुजर रहे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच गई पुलिस टीम। पायलट  व एक अन्य दोनो सुरक्षित हैं।


बताया गया कि कुछ ही देर बाद गाजियाबाद से तकनीकी दल बागपत पहुचा और हेलीकप्टर को सही किया जिसके बाद हेलीकॉप्टर आगे के लिए रवाना।किया जा सका।


.