एनईए ने प्राधिकरण से औद्योगिक भूखंड योजना में जमा पंजीकरण राशि लौटाने की मांग की

नोएडा। नोएडा की औद्योगिक संस्था एनईए ने लॉकडाउन के मध्य नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी से औद्योगिक भूखंड योजना हेतु जमा की गई पंजीकरण धनराशि को लौटाने की मांग की है।ज्ञात हो कि प्राधिकरण ने हाल ही में औद्योगिक भूखंड योजना निकाली थी। उक्त भूखंड योजना के अंतर्गत  उद्यमियों द्वारा आवेदन के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा कराया गया था।



एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने पत्र देकर प्राधिकरण के सीईओ से कहा है कि 3 मई तक लॉकडाउन होने के कारण उद्योग बंद है जिसके कारण उद्यमियों को आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद भी उद्यमियों को अपना उद्योग का संचालन करने में काफी समय लगेगा। साथ ही काफी अतिरिक्त धनराशि की भी जरूरत होगी। 


पत्र के माध्यम से सीईओ से अनुरोध किया गया है कि उद्यमियों द्वारा औद्योगिक भूखंड योजना के अंतर्गत  रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया गया था, उस जमा की गई धनराशि से ₹100000 रोक कर बकाया धनराशि वापस किया जाए ताकि  उक्त राशि से उद्यमी अपने उद्योगों के  जरूरतों में खर्च कर सकें। पत्र में कहा गया है कि जब भी प्राधिकरण द्वारा ड्रा निकाला जाता है, उसमें आवेदकों को सम्मिलित किया जाए तथा ड्रा के  पश्चात सफल आवेदकों को बकाया धनराशि जमा करने हेतु अतिरिक्त समय दिया जाए।