एनईए टीम आज डीएम से मिलकर की उद्योगों को खोलने पर चर्चा


नोएडा। आज एन ई ए अध्यक्ष  विपिन मल्हन ने  सुहास एल वाई , ज़िलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर से मुलाक़ात कर कोविद-19 से उत्पन्न वर्तमान समस्याओं एवं सोशल डिस्टन्सिंग तथा कुछ अन्य सावधानियों के साथ उद्योगों को पुनः प्रारम्भ करने के विषय पर चर्चा की। श्री मल्हन ने बताया कि ज़िलाधिकारी के साथ मीटिंग बहुत ही संतोषजनक रही ।