नोएडा। कोविड-19 को लेकर नोएडा के तमाम संस्थाएं आम नागरिकों के लिए सहायतार्थ काम कर रही है। अपवाद भी कुछ है, पर हकीकत यह है कि इससे गरीबों को बड़ा लाभ पहुंच रहा है। इसी कड़ी में एस एस जैन सभा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के राहत कोष में ₹200000 की सहायता राशि दी है।
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में एस एस जैन सभा (रजि.) नोएडा के पदाधिकारी डॉ एस पी जैन, संगरक्षक सुरेश कुमार जैन, प्रधान अनिल जैन, महामंत्री, कोविड -19 के कारण फैल रही इस महामारी की लड़ाई में जिलाधिकारी राहत कोष में Rs. 2,00,000/- की सहयोग धनराशि जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सौंपा।