एसएसपी एटा ने पीस कमेटी में सुझाए सोशल डिस्टेंसिंग का गुर

रिपोर्ट - अनेश कुमार


एटा।  एसएसपी एटा के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय से की अपील, घर से की जाए नमाज अता, सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा  सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्तियों को लॉटडाउन के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर में नमाज अदा करने की अपील की गई। मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत घरों में ही नमाज अता करें। नमाज अता करने के समय लाउडस्पीकर का प्रयोग कदापि न किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। उच्चधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में सबका सहयोग आवश्यक है,जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। एएसपी एटा ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण न फैले।


अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सुरक्षित शारीरिक दूरी अत्यंत जरूरी है। इस लिए सभी व्यक्ति सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन से दूर रहें उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु समाज के लोगों को जागरूक करें। लॉक डाउन को तोड़ने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उपस्थित क्षेत्राधिकारीगण ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर शत प्रतिशत लॉकडाउन को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्रों के अंतर्गत लॉकडाउन तोड़ने पर मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। ऐसी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।


एटा से अनेश कुमार की रिपोर्ट