एटा के सीओ सिटी ने की रमजान पर सहयोग करने की अपील

रिपोर्ट : अनेश कुमार


**   सीओ सिटी ने रमजान के पवित्र समय में घर से ना निकलने, समाज में सहयोग करने की लोगों से  की अपील 



एटा।  रमजान के इस पवित्र महीने में एटा शहर के मुस्लिम बाहुल्य, मौहल्लों मारहरा गेट , नगला पोता इत्यादि में कोरोनावायरस की महामारी से सुरक्षित रहने हेतु लोगों से अपील करते हुए एटा के सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने बताया कि रमजान के दौरान कोई व्यक्ति नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में ना जाए और अपने घरों के अंदर रहकर ही नमाज अदा करें तथा जनमानस की खुशहाली के लिए यह दुआ करें, इबादत करें,कि कोरोनावायरस जैसी खतरनाक व भयंकर बीमारी एटा वासियों को छूना पाए। और इस रमजान के दौरान फल,सब्जी व खजूर इत्यादि की ठेले गलियों में घूम कर बेच सकते हैं।


साथ ही लोगों को आगाह किया गया कि अपने घरों के अंदर ही रहे। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले, कोई इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलें, निकलने के दौरान एक-दूसरे व्यक्तियों से एक से दो मीटर तक की दूरी बनाए रखें ताकि आप एवं आपका परिवार और आपका शहर इस बीमारी से सुरक्षित रहे, और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।  राजकुमार सिंह ने चेताया भी है कि कोई व्यक्ति ऐसा कृत्य ना करें जिससे मजबूरन पुलिस को आप के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करनी पड़े।