एटा में 3 कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट से मचा हड़कंप

रिपोर्ट : अनेश कुमार


 **     एटा में कोरोनावायरस के तीन पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप



एटा। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के तीन पॉजिटिव केस मिलने से जिले में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लॉक डाउन के चलते जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा अब तक जो कबायद इस संक्रमण को रोकने को लेकर की गई,उस पर तीन पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला कलेक्टर सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह ने समूचे जिले में कोविड 19 से जुड़े आला अधिकारियों व कर्मचारियों तथा खासकर पुलिस बल को और अधिक सतर्कता बरतने के जहां निर्देश दिए हैं तो वहीं जिले के सम्मानित नागरिकों से अपने घर पर ही रहकर आइसोलेशन करने एवं अधिक जरूरी होने पर ही मास्क लगाकर घर से निकलने तथा सोशल डिस्टेंस का अक्षरशः पालन करने की अपील की है।


 रविवार को पारस हॉस्पिटल आगरा में क्वारेन्टाइन जिला एटा के ब्लॉक निधौली कलां के गांव ओरनी की 55 वर्षीय महिला श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी चन्द्रपाल शर्मा एवं जलेसर ब्लॉक के गांव गनेशपुर के 25 वर्षीय युवक विक्रम पुत्र देवेन्द्र एवं 27 वर्षीय युवक नीरजपाल पुत्र महावीर जो कि आपस में सगे चाचा भतीजे हैं। उनकी पॉजिटिव जांच रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अजय अग्रवाल ने कहा है कि इन तीन पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में जो भी लोग आए हैं अब उन पर स्वास्थय विभाग का फोकस उन लोगों पर है।  उन्हें जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से तत्काल क्वारेन्टाइन कर जांच कराने में तेजी से कार्यवाही की जा रही है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव मिले तीनों केसों के दोनों गांवों में पुलिस ने हॉट स्पॉट किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।