एटा में भी पकड़ा गया फर्जी बहुरूपिया पत्रकार

**     लॉक डाउन के दौरान चैकिंग में पकड़ा फर्जी प्रेस बाइक सवार


रिपोर्ट : अनेश कुमार



एटा। आज मंगलवार को लॉक डाउन और साथ में बाजार की साप्ताहिक बंदी के दौरान सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने जीटी रोड़ स्थित अपने कार्यालय के सामने से गुजर रहे प्रेस की पट्टी लगाए एक बाइक सवार को अचानक रोककर उससे पूछा कि भाई किस प्रेस में पत्रकार हो। बाइक सवार सीओ सिटी द्वारा पूछे गए सवाल पर बंगले झांकता हुआ बोला कि वह प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी है।


इस दौरान सीओ सिटी के साथ महिला थाना प्रभारी श्रीमती कंचन कटियार मय हमराह भी लॉक डाउन के चलते अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थीं। लॉक डाउन और इधर साप्ताहिक बंदी शहर के सभी बाजार पूर्णतः बंद, फिर भी अनावश्यक मौज मस्ती करने के लिए यह सोचकर प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी अनावश्यक निकल पड़ा कि बाइक पर प्रेस लिखा है, भला पुलिस की क्या मजाल कि उसकी बाइक को रोके। पुलिस वाले तो यह समझेंगे कि कोई पत्रकार होगा जो समाचार संकलन हेतु इधर उधर विचरण कर रहा है। लेकिन वह यह नहीं समझ पाया कि उस पर सिपाही व दरोगा की नजर न पडे। पर,  सीओ सिटी राजकुमार सिंह की नजर पड़ गई। जब पुलिस के सामने उसकी कलाई खुली कि यह पत्रकार न होकर प्रेस की पट्टी बाइक पर लगाकर अपना भ्रम पाले हुए है तो फिर अनावश्यक घूमने के लिए उसको जलील करके यह हिदायत देकर कि वह इस तरह फर्जी पत्रकारिता का प्रयोग करना गैर कानूनी है, और छोड़ दिया गया। जनपद के पत्रकारों ने फर्जी तरीके के से बहरूपिया बनकर पत्रकार बनने का भ्रम पालने वालों को सबक सिखाने के लिए सीओ सिटी राजकुमार सिंह को बधाई दी।