एटा में महिला पुलिसकर्मी मॉस्क बनाने में जुटीं

**     कोविड -19 से निपटने के लिए एटा पुलिस की नई पहल, पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी तैयार कर रहीं हैं मास्क


**     जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों, प्रशिक्षणरत आरक्षियों एवं पुलिस लाइन आदि में निवास कर रहे पुलिस परिवारों को किए जाएंगे वितरित   


रिपोर्ट - अजय यादव



एटा।  कोविड -19 से निपटने के लिए जहां भारत सरकार व प्रदेश सरकार आम आदमी के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोडना चाहती है तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह समूचे जिले का सघन दौरा करते हुए सम्बन्धित तहसीलों व थानों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्य में लगे लोगों के साथ आवश्यक बैठके करते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देते हुए लॉक डाउन का सख्ती के साथ अक्षरशः पालन कराने की हिदायतें भी देकर यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


इस महामारी के चलते किऐ गए लॉक डाउन में कोई भी प्रभावित गरीब व्यक्ति या परिवार रोजी रोटी के अभाव में भूखा प्यासा न रहने पाऐ।  इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा की पहल पर पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मास्क बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। आज पुलिस लाइन पहुंच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह ने मास्क बनाने वाली टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता की।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने बताया कि प्रति दिन 200 मास्क बनाने का टारगेट बनाया गया है। पुलिस लाइन में बने इन मास्कों को पुलिस लाइन एवं जनपद के थानों पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों तथा पुलिस लाइन आदि में निवास कर रहे पुलिस परिवारों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा शुरू की गई इस पहल की पुलिस कर्मियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।