फ़ायर स्टेशन फेज 1 पर मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस

नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर के फायर स्टेशन फेज प्रथम पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मास्क धारण कर, 'सोशल डिस्टेंस' को ध्यान में रखते  हुए शोक परेड का आयोजन भी किया गया, जिसमें शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण कर, पुष्प चक्र तथा श्रद्धा सुमन  अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।



शोक परेड में अग्निशमन अधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के सभी फायर स्टेशनों पर संबंधित अग्निशमन अधिकारियों द्वारा भी समस्त स्टाफ के साथ शोक परेड आयोजित कर अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया।


इसके साथ ही अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 -20 अप्रैल) भी प्रारम्भ हो गया। इस अवधि में सैनिटाइजेशन के साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा  "शमनम अग्नि-शरणम अग्नि"  संकल्प के साथ अग्नि से सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा, जिससे अग्नि दुर्घटनाओं में कमी आ सके।