गाजियाबाद के लोनी में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर युवक हुआ गिरफ्तार

 **     सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को लोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार



लोनी। सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस की कड़ी नजर लगी हुई है। कुछ लोग जरूर हैं जो पुलिस प्रशासन के सख्त आदेश को न मानते हुए भड़काऊ पोस्ट डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया जा चुका है की भड़काऊ पोस्ट डालने वाले और ग्रुप एडमिन पर भी कार्रवाई होगी। ऐसे में कुछ शरारती तत्व स्वयं अपने को जोखिम में डालकर ग्रुप एडमिन को भी  मुश्किल में ढकेल रहे हैं। कई ग्रुप एडमिन ने तो दहशत में आकर अपनी ग्रुप ही बंद कर दिया है। कुछ ग्रुप एडमिन ग्रुप का संचालन तो कर रहे हैं, पर वे भड़काऊ पोस्ट को लेकर हमेशा दहशत में रह रहे हैं। वे इस बात से आशंकित रहते हैं कि ग्रुप में कोई भड़काऊ पोस्ट न डाल दे जिससे वे मुश्किल में फंस जाएं।


 बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, उसमें एक ग्रुप एडमिन भी शामिल है। इसी प्रकार गाजियाबाद के लोनी पुलिस ने भी एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल कर लोगों को गुमराह कर रहा था।


लोनी कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र भड़ाना  ने बताया  कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ  एकजुटता दिखाने के लिए देश की जनता से 5 अप्रैल को 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती या दिये जलाने की अपील की थी जिसको लेकर चिरौडी गांव निवासी अफसार त्यागी ने एक आपत्तिजनक पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर की थी  जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।  इस संबंध में लोनी कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


राष्ट्रीय शान समाचार पत्र आप सबों से अपील कर रहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी भड़काऊ पोस्ट ना डालें व अपने साथ ग्रुप एडमिन को भी मुश्किल में ना डालें। वैसे दूसरे लोगों के डाले पोस्ट को शेयर ना करें, जो गुमराह करने वाला हो तथा भड़काऊ पोस्ट हो। स्वयं बचे और दूसरों को बचाएं। सोशल मीडिया आज समाज का अंग बन गया है, जो  बहुत लाभदायक बनी हुई है। इसे गंदा न करें और साफ-सुथरे एवं सही पोस्ट को ही डालें अथवा शेयर करें। कोरोना महामारी के दौर में जिला प्रशासन  व  पुलिस का सहयोग करें।