गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी नोडल अधिकारियों को डीएम की सख्त हिदायत, समय से सूचना उपलब्ध कराएं

नोएडा। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा निरंतर रूप से कार्यवाही की जा रही है। इस श्रृंखला में आज जिला अधिकारी के द्वारा एक आदेश पारित करते हुए कोविड-19 में सर्विलेंस के कार्य को समयबद्धता एवं गहनता के साथ करने के उद्देश्य से सख्त आदेश निर्गत किया है और सभी नोडल अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।



जिलाधिकारी ने बताया कि  कोविड-19 के संचालन हेतु विभिन्न कार्यों के लिए जो नोडल अधिकारी नामित किए थे उन सभी नोडल अधिकारियों द्वारा जिला सर्विलांस यूनिट को समय से सूचना नहीं दी गई , वह सूचना भी अपूर्ण दी गई। अब डीएम ने दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक दिन शाम 4:00 बजे तक की सूचना हर हाल में शाम 4.30  तक जिला सर्विलांस इकाई को उपलब्ध कराएं,  जिससे जिला सर्विलांस इकाई के डाटामैनेजर द्वारा शासन को प्रतिदिन सायं 5:30 बजे तक भेजा जा सके। जिला एपीडीमीयोलॉजिस द्वारा सभी पॉजिटिव मरीजों की सीआईएफ फॉर्म प्रत्येक दशा में भराना भी सुनिश्चित करें,  इसकी सूचना शाम 7 बजे तक उपलब्ध कराना होगा।


जिला सर्विलांस अधिकारी से यह अपेक्षा किया गया है कि वह अपने अधीन जिला सर्विलांस इकाई से कोविड-19 महामारी से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त कर अपने शीर्ष अधिकारियों को सायं 7:30 बजे तक उपलब्ध कराएं। जिला सर्विलांस अधिकारी सभी कार्यों गतिविधियों जैसे फॉरेन ट्रेवल्स ट्रैकिंग कांटेक्ट, ट्रेसिंग इत्यादि सभी अन्य नोडल अधिकारी से सामंजस्य स्थापित करते हुए समय से कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।


नोडल अधिकारी से कहा गया है कि उक्त केंद्रों में कार्यरत सभी चिकित्सा स्टाफ से इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे तथा उपरोक्त केंद्रों में कार्यरत सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को अधिकारियों के सहयोग से प्रशिक्षण दिलाया भी सुनिश्चित करेंगे तथा उपरोक्त केंद्रों में कार्यरत सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार डब्ल्यूएचओ अधिकारियों के सहयोग से प्रशिक्षण दिलाया जाना भी सुनिश्चित करेंगे।


जिला सर्विलांस अधिकारी तथा नोडल अधिकारी जिले में संचालित कोविड-19  महामारी की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की प्रतिदिन परीक्षण की क्षमता का आकलन करते हुए कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों का परीक्षण कराना सुनिश्चित  करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी कहा गया है कि वह कोविड-19 के वर्तमान में फैले प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य के लिए इन्फ्राट्रक्चर मानव संसाधन प्रशिक्षण तथा अन्य लॉजिस्टिक इत्यादि के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह भी कहा गया है कि प्रदेश के अन्य जनपदों अन्य प्रदेशों को क्रॉस नोटिफाई किए गए सीजफायर कंपनी नोएडा के कर्मचारियों की अद्यतन सूचना जिला सर्विलांस इकाई, राज्य सर्विलांस इकाई, जिला प्रशासन के सहयोग से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के किसी भी क्षेत्र में नए कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस की सूचना प्राप्त होने पर  कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। कठोर कार्रवाई प्रारंभ भी सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि उनके आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।